शुभकामना संदेश

डॉ. अरविन्द शर्मा सांसद, रोहतक हरियाणा सरकार

मुझे यह जानकर हर्ष हुआ कि महाराजा अग्रसेन विकास एंव सेवा सदन ट्रस्ट रोहतक अपनी उपलब्धियों एंव गतिविधियों को जनमानस तक पहुँचाने एवं अग्रवाल समाज के लिए लाभदायक एंव उपयोग में लाने के लिए श्री अग्रसेन स्मारिका का प्रकाशन गत अनेक वर्षों से करवा रहा है।
अग्रवंश प्रवर्त्तक महाराजा अग्रसेन जी न केवल अग्रवाल / वैश्य समाज के ही प्रेरणा स्त्रोत है बल्कि सम्पूर्ण जाति वर्ग के लिए उनके द्वारा दर्शाया गया मार्ग अनुकरणीय है। उन्होने समाज के उत्थान के लिए जो एक रूपया एक ईंट का प्रचलन स्थापित किया ऐसा उदाहरण कही और नहीं मिलता।
इस ट्रस्ट ने रोहतक शहर में झज्जर बाईपास पर इसी समाजवाद के प्रतीक “एक रूपया एक ईंट” चौक का निमार्ण करवाकर एक अत्यन्त सराहनीय कार्य किया है एवं महाराजा अग्रसेन भवन का निमार्ण कार्य भी जनमानस की सुविधा के लिए विकास की और अग्रसर है, यह भी प्रसंशनीय है।
इसके अतिरिक्त ट्रस्ट इस स्मारिका के माध्यम से विवाह योग्य अग्रवाल समाज के युवक युवतियों के विवरण भी पिछले अनेक वर्षों से मुद्रित करवाकर स्मारिका का वितरण भी निःशुल्क ही करता है जिससे समाज लाभान्वित हो रहा है। मै इस पुनीत कार्य में लगे सदस्यों का आभार प्रकट करता हूँ ।
” श्री अग्रसेन स्मारिका 2023-24″ के सफल प्रकाशन के लिए एंव ट्रस्ट के उज्जवल भविष्य के लिए
मैं हार्दिक शुभ कामनाएँ प्रेषित करता हूँ।