शुभकामना संदेश

मनीष ग्रोवर पूर्व सहकारिता मंत्री हरियाणा सरकार

मुझे अत्यन्त प्रसन्नता है कि “महाराजा अग्रसेन विकास ट्रस्ट” एवम् “महाराजा अग्रसेन सेवा सदन ट्रस्ट” पिछले अनेक वर्षों से समाज के सेवा कार्यों में प्रयासरत हैं। इससे समाज को संगठित रहने का अवसर एवम् सन्देश मिलता है। इसके साथ साथ अग्रवाल वैश्य समाज की सन्तानों के रिस्ते इत्यादि करवाने का – कार्य बहुत ही सुचारू रूप से “निःशुल्क वैवाहिक परिचय सेवा केन्द्र” के माध्यम से वरिष्ठ समाजसेवी “श्री देस राज बंसल एवं उनकी टीम” के अन्य सदस्यों द्वारा किया जा रहा हैं वे सभी बधाई के पात्र है। यह एक सराहनीय एवम् अनूठा प्रयास है।
संस्था के प्रयास से रेलवे स्टेशन के पास अग्रसेन चौक का जीर्णोद्धार करवाना एवम् अग्रवाल समाज की भावी पीढ़ी के लिए धरोहर के रूप में झज्जर बाई पास के समीप एक अति सुन्दर चौक” एक रूपया एक ईट” दर्शाता हुआ बनवाना वास्तव में अत्यंत आवश्यक एवम् सराहनीय कदम है। इस काम की जितनी प्रशंसा की जाए वह थोडी है। इन ट्रस्टों से जुड़े सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं।
ट्रस्ट द्वारा ” श्री अग्रसेन स्मारिका 2023-24 ” का प्रकाशन करवाया जाना एक अच्छा कार्य है । इस स्मारिका के माध्यम से अग्रवाल वैश्य समाज को महाराजा अग्रसेन जी की जीवनी, रूपया ईंट जो समाज – वाद का प्रतीक है के विषय में उनसे सम्बन्धित अनेक लेख छपवाकर अवगत करवाया गया है जो बहुत ही आवश्यक है ताकि हमारी नई पीढ़ी को भी जानकारी प्राप्त हो सकेगी। मुझे पूर्ण विश्वास है कि इससे अग्रवाल समाज अवश्य ही लाभान्वित हो रहा है। मैं इसके सफल प्रकाशन के लिए हार्दिक बधाई देता हूँ। आशा करता हूँ कि ये ट्रस्ट इसी तरह समाज की सेवा में अग्रसर रहेगें ।