शुभकामना संदेश
अशोक बुवानी वाला प्रदेशाध्यक्ष, अग्रवाल वैश्य समाज, हरियाणा
मुझे यह जानकर अति प्रसन्नता हुई कि महाराजा अग्रसेन विकास ट्रस्ट एवम् महाराजा अग्रसेन सेवा सदन ट्रस्ट द्वारा अग्रसेन जी से सम्बंधित लेख आदि एवम् अग्रवाल परिवारों के विवाह योग्य बच्चों के विवरण सहित श्री अग्रसेन स्मारिका का प्रकाशन प्रति वर्ष करवाया जाता है।
संस्था के प्रयास से रेलवे स्टेशन के पास अग्रसेन चौक का जीर्णोद्धार करवाना एवम् अग्रवाल समाज की
भावी पीढ़ी के लिए धरोहर के रूप में झज्जर बाई पास के समीप एक अति सुन्दर चौक “एक रूपया एक ईंट”
दर्शाता हुआ बनवाना वास्तव में अत्यंत आवश्यक एवम् सराहनीय कदम है। इस काम की जितनी प्रशंसा की जाए वह
थोडी है। इन ट्रस्टों से जुड़े सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं।
मैं आशा करता हूँ इस स्मारिका से वर-वधू की तलाश करने में अभिभावकों का बहुत सा समय अवश्य ही बचेगा । आज कल कोई मिलने वाला या रिस्तेदार रिस्ते बताने में रूचि नहीं ले रहा, इससे परेशानियां ज्यादा बढ़ गई है। माता-पिता को चाहिए कि वे पुरानी सोच बदले, तथा अपने विवाह योग्य बच्चों का विवरण निःशुल्क सेवा केन्द्र में दर्ज कराएं, ताकि रिस्ता ढूंढने में सरलता हो ।
इस के अतिरिक्त महाराजा अग्रसेन जी के बारे में लेख आदि छपवाने से स्मारिका के नाम को सार्थक सिद्ध करेगी । अग्रवाल समाज को संगठित करने में भाई चारे की भावना बढाने में आपसी सम्पर्क बनाने में अत्याधिक सहायक होगी। मैं संस्था के सभी सदस्यों को इस शुभ अवसर पर ” श्री अग्रसेन स्मारिका 2023-24 ” के सफल प्रकाशन हेतू अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करता हूँ ।