महाराजा अग्रसेन विकास ट्रस्ट (रजि.) द्वारा संचालित निःशुल्क वैवाहिक परिचय सेवा केन्द्र
श्री अग्रसेन स्मारिका वर्ष 2023-24 में प्रकाशित युवक-युवतियों के बायोडाटा उनके अभिभावकों से प्राप्त जानकारी के आधार पर उम्र – शिक्षा प्रत्याशी की आय अथवा अन्य ब्यौरा आदि मुद्रित करवाये गये है । विवाह संबन्ध तय करने से पहले समस्त प्रकाशित जानकारी की सत्यता जांच पड़ताल करने का दायित्व प्रत्याशी / अभिभावक का ही है। दोनो पक्ष पूरी तरह आश्वस्त होने के पश्चात ही वैवाहिक सम्बन्ध निश्चित करें । कुछ मैरिज ब्यूरों वाले हमारी इस स्मारिका से बायोडाटा चुराकर सम्बन्धित अभिभावकों को फोन कर के पैसे
लूटने का कार्य कर रहे हैं। उन्हें रिस्ता बताने का झूठ पर आधारित आश्वासन देकर रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर रूपये 2100/-, 5100/-, 11000/- की राशि की मांग शुरू में करते है तथा बाद में अलग से मोटी रकम लूटने का विक्लप खुला रखते है ।
की डींग हांक वे रिस्ता बताते समय केवल अच्छाईयों की डींग हांकते हैं, उनकी कमियों को छुपा लेते है। अतः ऐसे बनाये गए रिस्तों का शीघ्र ही सम्बंधविच्छेद (तलाक) हो जाने की संभावना बनी रहती है। ऐसे मैरिज ब्यूरों से इस ट्रस्ट का कोई लेना देना नही है, इस ट्रस्ट की प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से किसी भी प्रकार की कोई जिम्मेवारी नहीं है। इस अग्रसेन स्मारिका में प्रकाशित बायोडाटा चुराने वाले मैरिज ब्यूरों को चेतावनी दी जाती है कि पता चलने
पर ट्रस्ट की तरफ से कार्यवाही की जाएगी। चोरी करना एक दण्डनीय अपराध है।
श्री अग्रसेन स्मारिका का वितरण पूर्णत निःशुल्क किया जाता है। इसमें मुद्रित विवाह विवरणों में अधिकत्तम सावधानियां बरती गई है, फिर भी किसी प्रकार की त्रुटि रह जाने के लिए हम क्षमाप्रार्थी हैं कृपया त्रुटि को सुधार कर पढ़ें एवं ट्रस्ट कार्यालय में लिखित रूप में भेजे ताकि भविष्य में सुधार किया जा सकें ।
विशेष- निःशुल्क वैवाहिक परिचय सेवा केन्द्र की एक शाखा बहादुरगढ़ में दुसरी शाखा चरखी दादरी में अपनी सेवाएं दे रही है।
सांसद सुभाष चन्द्रा जी को श्री अग्रसेन समारिका देते हुए
मुख्यमन्त्री मनोहरलाल जी बंसल जी को सम्मानित करते हुए।
प्रज्ञा मंच द्वारा साहित्यिक सम्मान से विभूषित होते हुए।
निःशुल्क वैवाहिक परिचय सेवा केन्द्र चरखी दादरी में नई शाखा रेलवे रोड़, चरखी दादरी
देस राज बंसल
संस्थापक : निःशुल्क वैवाहिक परिचय सेवा केन्द्र
ट्रस्ट कोषाध्यक्ष (94662-78688)
सम्पादक श्री अग्रसेन स्मारिका
निःशुल्क वैवाहिक परिचय केन्द्र
बहादुरगढ़ में नई शाखा
अनाज मंडी दुकान न. 22ए
(मे. बंसीधर मनोहर लाल)
समय–दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक