14 वर्ष के व्यवसायिक अनुभव के पश्चात 45 वर्ष की आयु में इन्होंने विश्व के प्रसिद्ध हॉवर्ड बिजनेस स्कूल से 3 वर्षीय एग्जीक्यूटिव मास्टर्स इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की डिग्री प्राप्त की।
इनकी फैक्टरी में बने फास्टनर्स देश में ही नहीं विदेश में भी ख्याति प्राप्त हैं। इनके उत्पाद देश की बड़ी MNC कम्पनियों द्वारा रेलवे, चिकित्सा उपकरणों, रक्षा उपकरणों में प्रयोग किये जाते हैं। प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के स्वपन Make in India के तहत आज लगभग 35 देशो में निर्यात किये जाते हैं।
पूर्व राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोबिद जा से शिष्टाचार भेंट करते हुऐ।
राज्यपाल श्री शिवप्रताप शुक्ला जी से शिष्टाचार भेंट करते हुऐ।
श्री राजेश जैन जी एक सफल उद्योगपति होने के साथ साथ एक प्रसिद्ध समाजसेवी भी हैं ये शहर की लगभग सभी धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं से जुड़े हुए हैं। यह वर्ष भर में समय-समय पर रक्तदान, मेडिकल हेल्थ कैंप, शिक्षा, खेल, धार्मिक एवं सामाजिक कार्यों से जुड़े लगभग 150 कार्यक्रमो में अपना सहयोग देते हैं। आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों की शिक्षा, जरूरतमंद लोगो की चिकित्सा सुविधा व अन्य जरूरतों के लिए हर समय प्रयासरत रहते हैं।
कोरोना काल में इन्होनें रोहतक शहर की सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर लोगो के लिए दिन रात कार्य किया व इस बात को आश्वस्त किया की कोई भी व्यक्ति भूखा न सोये। इनके निर्देशन में लगभग 30000 फूड पैकेट प्रतिदिन जरूरतमंदो को बांटे गए।
इसके अतिरिक्त इन्होंने कोरोना काल में कई संस्थाओं में जैसे PGIMS रोहतक सत्ती भाई सांई दास सेवा दल जन सेवा संस्थान को रोटी बनाने की मशीन, कई संस्थाओ को एम्बुलेंस, कोरोना संक्रमित मृतकों के लिए शव दाह गृह का पुनर्निर्माण सिविल अस्पताल -रोहतक का CPR टेस्टिंग मशीनें आदि निःशुल्क प्रदान की।
इन्होनें अनेक संस्थानों से राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय अवार्ड्स प्राप्त किए हैं। दिसम्बर 2019 में इकोनोमिक टाइम्स की ओर से CPR लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित किया गया। जून 2021 में इन्हें इकोनोमिक टाइम्स की ओर से Most Promising CEO अवार्ड से सम्मानित किया गया।
मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जी ने उत्कृष्ट कार्यों के लिए किया सम्मानित
राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय को स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए।
मैडिसन वैन के माध्यम से डॉक्टर्स पहुँचेगे आपके द्वार एक नई मैडिसन बस तैयार की गई है जो सामाजिक संगठनों के सहयोग से जनता की सेवा के लिए समर्पित है। जिसके माध्यम से नेत्र रोग एवं मैडिसन के विशेषज्ञ आपकी कॉलोनियों, चौक, चौराहों पर जाकर आपका ईलाज करेंगे।
प्रधान मंत्री नरेन्द्र जी की सोच के मुताबिक एल. पी. एस बोसार्ड कैम्पस को नैट जीरो प्रदुषण कैम्पस के तौर पर तैयार किया गया है। पर्यावरण को स्वच्छ और हरा बनाने के लिए बोसाई ने पेड़ लगाने हेतु बी.पी. जैन स्किल्स डेवलपमेन्ट सेंटर के सहयोग से एक परियोजना को प्रारम्भ किया है और इस प्रोजेक्ट का नेतृत्व राजेश जैन जी स्वमं कर रहे हैं और अब तक शहर में और आस पास के क्षेत्रों में 50,000 से भी ज्यादा पेड़ों को लगाया जा चुका है। जिन की देखभाल व रख-रखाओं भी पुरी तरह किया जाता है।
मैडिसन वैन की माध्यम से डॉक्टर आपके द्वार आ कर ईलाज करेंगे तथा ब्लड डोनेशन बस जो गंभीर मरीजों के लिए "रक्त" एकत्रित कर रही है रक्तदाताओं के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस वातानूकुलित ब्लड डोनेशन बस खरीदी गई है। जब भी कोई व्यक्ति ब्लड डोनेशन करता है तो उसे सुखद माहौल कम ही मिल पाता था। इसमें अंदर आराम से रक्तदाता रक्तदान कर सकता है।
चन्द्रमा के दक्षिण ध्रुव पर दिनांक 23/08/23 को पहुँचने वाला विश्व का प्रथम देश भारत व उसके वैज्ञानिको द्वारा निर्मित संचालित चन्द्रयान-3 की सफलता का कुछ श्रेय रोहतक स्थित एल. पी. एस. बोसाई ग्रुप के एम.डी. श्री राजेश जैन जी को भी जाता है। चूंकि चन्द्रयान-3 में प्रयोग किए गए कल पुर्जे लगभग 1.5 लाख प्रोडक्टस (नट बोल्ट) गतवर्ष सितम्बर माह में इसी ग्रुप द्वारा उपलब्ध करवाए गए थे। जैन साहब बधाई के पात्र है।